ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं विडोवर्स
1 कुरिन्थियों 7 : 8
8 परन्तु मैं अविवाहितों और विधवाओं के विषय में कहता हूं, कि उन के लिये ऐसा ही रहना अच्छा है, जैसा मैं हूं।
1 कुरिन्थियों 7 : 39
39 जब तक किसी स्त्री का पति जीवित रहता है, तब तक वह उस से बन्धी हुई है, परन्तु जब उसका पति मर जाए, तो जिस से चाहे विवाह कर सकती है, परन्तु केवल प्रभु में।
Leave a Reply