ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं वर्तिका
गलातियों 6 : 17
17 आगे को कोई मुझे दुख न दे, क्योंकि मैं यीशु के दागों को अपनी देह में लिये फिरता हूं॥
1 पतरस 4 : 13
13 पर जैसे जैसे मसीह के दुखों में सहभागी होते हो, आनन्द करो, जिस से उसकी महिमा के प्रगट होते समय भी तुम आनन्दित और मगन हो।
Leave a Reply