वयस्कता

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं वयस्कता

1 कुरिन्थियों 13 : 11 – 12
11 जब मैं बालक था, तो मैं बालकों की नाईं बोलता था, बालकों का सा मन था बालकों की सी समझ थी; परन्तु सियाना हो गया, तो बालकों की बातें छोड़ दी।
12 अब हमें दर्पण में धुंधला सा दिखाई देता है; परन्तु उस समय आमने साम्हने देखेंगे, इस समय मेरा ज्ञान अधूरा है; परन्तु उस समय ऐसी पूरी रीति से पहिचानूंगा, जैसा मैं पहिचाना गया हूं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *