लुटेरों

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं लुटेरों

नीतिवचन 1 : 16
16 क्योंकि वे बुराई की करने को दौड़ते हैं, और हत्या करने को फुर्ती करते हैं।

यिर्मयाह 7 : 11
11 क्या यह भवन जो मेरा कहलाता है, तुम्हारी दृष्टि में डाकुओं की गुफ़ा हो गया है? मैं ने स्वयं यह देखा है, यहोवा की यह वाणी है।

होशे 6 : 9
9 जैसे डाकुओं के दल किसी की घात में बैठते हैं, वैसे ही याजकों का दल शकेम के मार्ग में वध करता है, वरन उन्होंने महापाप भी किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *