यीशु के नाम

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं यीशु के नाम

यशायाह 9 : 6
6 क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत, युक्ति करने वाला, पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा।

प्रकाशित वाक्य 22 : 13
13 मैं अलफा और ओमिगा, पहिला और पिछला, आदि और अन्त हूं।

यूहन्ना 8 : 58
58 यीशु ने उन से कहा; मैं तुम से सच सच कहता हूं; कि पहिले इसके कि इब्राहीम उत्पन्न हुआ मैं हूं।

प्रकाशित वाक्य 1 : 8
8 प्रभु परमेश्वर वह जो है, और जो था, और जो आने वाला है; जो सर्वशक्तिमान है: यह कहता है, कि मैं ही अल्फा और ओमेगा हूं॥

यूहन्ना 1 : 1
1 आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।

मत्ती 1 : 23
23 कि, देखो एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा जिस का अर्थ यह है “ परमेश्वर हमारे साथ”।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *