यादें

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं यादें

फिलिप्पियों 1 : 3 – 5
3 मैं जब जब तुम्हें स्मरण करता हूं, तब तब अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूं।
4 और जब कभी तुम सब के लिये बिनती करता हूं, तो सदा आनन्द के साथ बिनती करता हूं।
5 इसलिये, कि तुम पहिले दिन से लेकर आज तक सुसमाचार के फैलाने में मेरे सहभागी रहे हो।

लूका 2 : 19
19 परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *