याईर

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं याईर

मत्ती 9 : 18
18 वह उन से ये बातें कह ही रहा था, कि देखो, एक सरदार ने आकर उसे प्रणाम किया और कहा मेरी पुत्री अभी मरी है; परन्तु चलकर अपना हाथ उस पर रख, तो वह जीवित हो जाएगी।

मत्ती 9 : 18
18 वह उन से ये बातें कह ही रहा था, कि देखो, एक सरदार ने आकर उसे प्रणाम किया और कहा मेरी पुत्री अभी मरी है; परन्तु चलकर अपना हाथ उस पर रख, तो वह जीवित हो जाएगी।

मत्ती 9 : 26
26 और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।

मरकुस 5 : 43
43 फिर उस ने उन्हें चिताकर आज्ञा दी कि यह बात कोई जानने न पाए और कहा; कि उसे कुछ खाने को दिया जाए॥

लूका 8 : 56
56 उसके माता-पिता चकित हुए, परन्तु उस ने उन्हें चिताया, कि यह जो हुआ है, किसी से न कहना॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *