ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं यहोनातान
1 इतिहास 27 : 25
25 फिर अदीएल का पुत्र अजमावेत राज भण्डारों का अधिकारी था, और देहात और नगरों और गांवों और गढ़ों के भण्डारों का अधिकारी उज्जिय्याह का पुत्र यहोनातान था।
2 इतिहास 17 : 8
8 और उनके साथ शमायाह, नतन्याह, जबद्याह, असाहेल, शमीरामोत, यहोनातान, अदोनिय्याह, तोबिय्याह और तोबदोनिय्याह, नाम लेवीय और उनके संग एलीशामा और यहोराम नामक याजक थे।
नहेमायाह 12 : 18
18 बिलगा का शम्मू; शामायह का यहोनातान।
Leave a Reply