मलखुस

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं मलखुस

मत्ती 26 : 51
51 और देखो, यीशु के साथियों में से एक ने हाथ बढ़ाकर अपनी तलवार खींच ली और महायाजक के दास पर चलाकर उस का कान उड़ा दिया।

मरकुस 14 : 47
47 उन में से जो पास खड़े थे, एक ने तलवार खींच कर महायाजक के दास पर चलाई, और उसका कान उड़ा दिया।

लूका 22 : 51
51 इस पर यीशु ने कहा; अब बस करो: और उसका कान छूकर उसे अच्छा किया।

यूहन्ना 18 : 10
10 शमौन पतरस ने तलवार, जो उसके पास थी, खींची और महायाजक के दास पर चलाकर, उसका दाहिना कान उड़ा दिया, उस दास का नाम मलखुस था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *