ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं भौतिकवादी होना
1 यूहन्ना 2 : 16
16 क्योंकि जो कुछ संसार में है, अर्थात शरीर की अभिलाषा, और आंखों की अभिलाषा और जीविका का घमण्ड, वह पिता की ओर से नहीं, परन्तु संसार ही की ओर से है।
2 कुरिन्थियों 5 : 14
14 क्योंकि मसीह का प्रेम हमें विवश कर देता है; इसलिये कि हम यह समझते हैं, कि जब एक सब के लिये मरा तो सब मर गए।
Leave a Reply