भगवान पर भरोसा रखना

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं भगवान पर भरोसा रखना

नीतिवचन 3 : 5
5 तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।

फिलिप्पियों 4 : 13
13 जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं।

इब्रानियों 13 : 8
8 यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग एकसा है।

भजन संहिता 46 : 1
1 परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।

रोमियो 12 : 19
19 हे प्रियो अपना पलटा न लेना; परन्तु क्रोध को अवसर दो, क्योंकि लिखा है, पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *