ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बेरोत
यहोशू 9 : 17
17 तब इस्राएली कूच करके तीसरे दिन उनके नगरों को जिनके नाम गिबोन, कपीरा, बेरोत, और किर्यत्यारीम है पहुंच गए,
यहोशू 18 : 25
25 फिर गिबोन, रामा, बेरोत,
2 शमूएल 4 : 2
2 शाऊल के पुत्र के दो जन थे जो दलों के प्रधान थे; एक का नाम बाना, और दूसरे का नाम रेकाब था, ये दोनों बेरोतवासी बिन्यामीनी रिम्मोन के पुत्र थे, ( क्योंकि बेरोत भी बिन्यामीन के भाग में गिना जाता है;
एज्रा 2 : 25
25 किर्यतारीम कपीरा और बेरोत के लोग सात सौ तैतालीस,
नहेमायाह 7 : 29
29 किर्यत्यारीम, कपीर, और बेरोत के मनुष्य सात सौ तैंतालीस।
Leave a Reply