ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बेथाबारा
न्यायियों 7 : 24
24 और गिदोन ने एप्रैम के सब पहाड़ी देश में यह कहने को दूत भेज दिए, कि मिद्यानियों से मुठभेड़ करने को चले आओ, और यरदन नदी के घाटों को बेतबारा तक उन से पहिले अपने वश में कर लो। तब सब एप्रैमी पुरूषों ने इकट्ठे हो कर यरदन नदी को बेतबारा तक अपने वश में कर लिया।
यूहन्ना 1 : 28
28 ये बातें यरदन के पार बैतनिय्याह में हुई, जहां यूहन्ना बपतिस्मा देता था।
यूहन्ना 10 : 42
42 और वहां बहुतेरों ने उस पर विश्वास किया॥
Leave a Reply