ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बेथ-jeshimoth
यहोशू 12 : 3
3 और किन्नेरेत नाम ताल से ले कर बेत्यशीमोत से हो कर अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्खिन की ओर पिसगा की सलामी के नीचे नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।
यहोशू 13 : 20
20 बेंतपोर, पिसगा की सलामी और बेत्यशीमोत,
यहेजकेल 25 : 9
9 इस कारण देख, मोआब के देश के किनारे के नगरों को बेत्यशीमोत, बालमोन, और किर्यातैम, जो उस देश के शिरोमणि हैं, मैं उनका मार्ग खोल कर
गिनती 33 : 49
49 और वे मोआब के अराबा में वेत्यशीमोत से ले कर आबेलशित्तीम तक यरदन के तीर तीर डेरे डाले॥
Leave a Reply