ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बयाना
भजन संहिता 86 : 17
17 मुझे भलाई का कोई लक्षण दिखा, जिसे देख कर मेरे बैरी निराश हों, क्योंकि हे यहोवा तू ने आप मेरी सहायता की और मुझे शान्ति दी है॥
2 कुरिन्थियों 1 : 22
22 जिस ने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में आत्मा को हमारे मनों में दिया॥
2 कुरिन्थियों 5 : 5
5 और जिस ने हमें इसी बात के लिये तैयार किया है वह परमेश्वर है, जिस ने हमें बयाने में आत्मा भी दिया है।
Leave a Reply