ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं पीतल का साँप
गिनती 21 : 9
9 सो मूसा ने पीतल को एक सांप बनवाकर खम्भे पर लटकाया; तब सांप के डसे हुओं में से जिस जिसने उस पीतल के सांप को देखा वह जीवित बच गया।
2 राजा 18 : 4
4 उसने ऊंचे स्थान गिरा दिए, लाठों को तोड़ दिया, अशेरा को काट डाला। और पीतल का जो सांप मूसा ने बनाया था, उसको उसने इस कारण चूर चूर कर दिया, कि उन दिनों तक इस्राएली उसके लिये धूप जलाते थे; और उसने उसका नाम नहुशतान रखा।
यूहन्ना 3 : 15
15 ताकि जो कोई विश्वास करे उस में अनन्त जीवन पाए॥
Leave a Reply