ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं पंफूलिया
प्रेरितों के काम 2 : 10
10 और फ्रूगिया और पमफूलिया और मिसर और लिबूआ देश जो कुरेने के आस पास है, इन सब देशों के रहने वाले और रोमी प्रवासी, क्या यहूदी क्या यहूदी मत धारण करने वाले, क्रेती और अरबी भी हैं।
प्रेरितों के काम 13 : 14
14 और पिरगा से आगे बढ़कर के पिसिदिया के अन्ताकिया में पहुंचे; और सब्त के दिन अराधनालय में जाकर बैठ गए।
प्रेरितों के काम 14 : 24
24 और पिसिदिया से होते हुए वे पंफूलिया में पहुंचे;
प्रेरितों के काम 13 : 13
13 पौलुस और उसके साथी पाफुस से जहाज खोलकर पंफूलिया के पिरगा में आए: और यूहन्ना उन्हें छोड़कर यरूशलेम को लौट गया।
प्रेरितों के काम 15 : 38
38 परन्तु पौलुस ने उसे जो पंफूलिया में उन से अलग हो गया था, और काम पर उन के साथ न गया, साथ ले जाना अच्छा न समझा।
प्रेरितों के काम 27 : 5
5 और किलिकिया और पंफूलिया के निकट के समुद्र में होकर लूसिया के मूरा में उतरे।
Leave a Reply