ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं निषेध
लैव्यवस्था 10 : 9
9 कि जब जब तू वा तेरे पुत्र मिलापवाले तम्बू में आएं तब तब तुम में से कोई न तो दाखमधु पिए हो न और किसी प्रकार का मद्य, कहीं ऐसा न हो कि तुम मर जाओ; तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में यह विधि प्रचलित रहे,
Leave a Reply