ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं दुनिया का अंत
मत्ती 24 : 36
36 उस दिन और उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत, और न पुत्र, परन्तु केवल पिता।
मत्ती 24 : 22
22 और यदि वे दिन घटाए न जाते, तो कोई प्राणी न बचता; परन्तु चुने हुओं के कारण वे दिन घटाए जाएंगे।
मत्ती 24 : 13
13 परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा।
गलातियों 1 : 4
4 उसी ने अपने आप को हमारे पापों के लिये दे दिया, ताकि हमारे परमेश्वर और पिता की इच्छा के अनुसार हमें इस वर्तमान बुरे संसार से छुड़ाए।
1 यूहन्ना 5 : 19
19 हम जानते हैं, कि हम परमेश्वर से हैं, और सारा संसार उस दुष्ट के वश में पड़ा है।
Leave a Reply