ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं थैला
व्यवस्थाविवरण 25 : 13
13 अपनी थैली में भांति भांति के अर्थात घटती-बढ़ती बटखरे न रखना।
2 राजा 5 : 23
23 नामान ने कहा, दो किक्कार लेने को प्रसन्न हो, तब उसने उस से बहुत बिनती कर के दो किक्कार चान्दी अलग थैलियों में बान्ध कर, दो जोड़े वस्त्र समेत अपने दो सेवकों पर लाद दिया, और वे उन्हें उसके आगे आगे ले चले।
मत्ती 10 : 10
10 मार्ग के लिये न झोली रखो, न दो कुरते, न जूते और न लाठी लो, क्योंकि मजदूर को उसका भोजन मिलना चाहिए।
Leave a Reply