जीप

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं जीप

यहोशू 15 : 24
24 जीप, तेलेम, बालोत,

यहोशू 15 : 55
55 फिर माओन, कर्मेल, जीप, यूता,

1 शमूएल 23 : 15
15 और दाऊद ने जान लिया कि शाऊल मेरे प्राण की खोज में निकला है। और दाऊद जीप नाम जंगल के होरेश नाम स्थान में था;

1 शमूएल 23 : 24
24 तब वे चलकर शाऊल से पहिले जीप को गए। परन्तु दाऊद अपने जनों समेत माओन नाम जंगल में चला गया था, जो अराबा में यशीमोन के दक्खिन की ओर है।

1 शमूएल 26 : 2
2 तब शाऊल उठ कर इस्राएल के तीन हजार छांटे हुए योद्धा संग लिए हुए गया कि दाऊद को जीप के जंगल में खोजे।

2 इतिहास 11 : 8
8 गत, मारेशा, जीप।

1 इतिहास 2 : 42
42 फिर यरह्मेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए: अर्थात उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ। और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।

1 इतिहास 4 : 16
16 और यहल्लेल के पुत्र, जीप, जीपा, तीरया और असरेल।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *