इसके बारे में बाइबल क्या कहता है छोड़ – बाइबल की सभी आयतें छोड़

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं छोड़

भजन संहिता 37 : 27 – 29
27 बुराई को छोड़ भलाई कर; और तू सर्वदा बना रहेगा।
28 क्योंकि यहोवा न्याय से प्रीति रखता; और अपने भक्तों को न तजेगा। उनकी तो रक्षा सदा होती है, परन्तु दुष्टों का वंश काट डाला जाएगा।
29 धर्मी लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और उस में सदा बसे रहेंगे॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *