चित्र

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं चित्र

लैव्यवस्था 26 : 1
1 तुम अपने लिये मूरतें न बनाना, और न कोई खुदी हुई मूर्ति वा लाट अपने लिये खड़ी करना, और न अपने देश में दण्डवत करने के लिये नक्काशीदार पत्थर स्थापन करना; क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं।

गिनती 33 : 52
52 तब उस देश के निवासियों उनके देश से निकाल देना; और उनके सब नक्काशे पत्थरों को और ढली हुई मूतिर्यों को नाश करना, और उनके सब पूजा के ऊंचे स्थानों को ढा देना।

नीतिवचन 25 : 11
11 जैसे चान्दी की टोकरियों में सोनहले सेब हों वैसे ही ठीक समय पर कहा हुआ वचन होता है।

यशायाह 2 : 16
16 तर्शीश के सब जहाजों और सब सुन्दर चित्रकारी पर वह दिन आता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *