गेर्शोम

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं गेर्शोम

निर्गमन 2 : 22
22 और उसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ, तब मूसा ने यह कहकर, कि मैं अन्य देश में परदेशी हूं, उसका नाम गेर्शोम रखा॥

निर्गमन 18 : 3
3 और उसके दोनों बेटों को भी ले आया; इन में से एक का नाम मूसा ने यह कहकर गेर्शोम रखा था, कि मैं अन्य देश में परदेशी हुआ हूं।

1 इतिहास 23 : 16
16 और गेर्शोम का पुत्र शबूएल मुख्य था।

एज्रा 8 : 2
2 अर्थात पीनहास के वंश में से गेर्शोम, ईतामार के वंश में से दानिय्येल, दाऊद के वंश में से हत्तूस।

न्यायियों 18 : 30
30 तब दानियों ने उस खुदी हुई मूरत को खड़ा कर लिया; और देश की बन्धुआई के समय वह योनातान जो गेर्शोम का पुत्र और मूसा का पोता था, वह और उसके वंश के लोग दान गोत्र के पुरोहित बने रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *