ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं गिरफ्तारी
मत्ती 26 : 57
57 और यीशु के पकड़ने वाले उस को काइफा नाम महायाजक के पास ले गए, जहां शास्त्री और पुरिनए इकट्ठे हुए थे।
मरकुस 14 : 46
46 तब उन्होंने उस पर हाथ डालकर उसे पकड़ लिया।
लूका 22 : 54
54 फिर वे उसे पकड़कर ले चले, और महायाजक के घर में लाए और पतरस दूर ही दूर उसके पीछे पीछे चलता था।
यूहन्ना 18 : 12
12 तब सिपाहियों और उन के सूबेदार और यहूदियों के प्यादों ने यीशु को पकड़कर बान्ध लिया।
प्रेरितों के काम 5 : 18
18 और प्रेरितों को पकड़कर बन्दीगृह में बन्द कर दिया।
प्रेरितों के काम 6 : 12
12 और लोगों और प्राचीनोंऔर शास्त्रियों को भड़काकर चढ़ आए और उसे पकड़कर महासभा में ले आए।
प्रेरितों के काम 16 : 19
19 जब उसके स्वामियों ने देखा, कि हमारी कमाई की आशा जाती रही, तो पौलुस और सीलास को पकड़ कर चौक में प्राधानों के पास खींच ले गए।
प्रेरितों के काम 21 : 30
30 तब सारे नगर में कोलाहल मच गया, और लोग दौड़कर इकट्ठे हुए, और पौलुस को पकड़कर मन्दिर के बाहर घसीट लाए, और तुरन्त द्वार बन्द किए गए।
Leave a Reply