इसके बारे में बाइबल क्या कहता है केजेवी बाइबिल – बाइबल की सभी आयतें केजेवी बाइबिल

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं केजेवी बाइबिल

लूका 1 : 48
48 क्योंकि उस ने अपनी दासी की दीनता पर दृष्टि की है, इसलिये देखो, अब से सब युग युग के लोग मुझे धन्य कहेंगे।

1 कुरिन्थियों 7 : 10 – 11
10 जिन का ब्याह हो गया है, उन को मैं नहीं, वरन प्रभु आज्ञा देता है, कि पत्नी अपने पति से अलग न हो।
11 (और यदि अलग भी हो जाए, तो बिन दूसरा ब्याह किए रहे; या अपने पति से फिर मेल कर ले) और न पति अपनी पत्नी को छोड़े।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *