कार्मि

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कार्मि

उत्पत्ति 46 : 9
9 और रूबेन के पुत्र, हनोक, पललू, हेस्रोन, और कर्म्मी थे।

निर्गमन 6 : 14
14 उनके पितरों के घरानोंके मुख्य पुरूष ये हैं: इस्राएल के जेठा रूबेन के पुत्र: हनोक, पल्लू, हेस्रोन और कर्म्मी थे; इन्हीं से रूबेन के कुल निकले।

1 इतिहास 4 : 1
1 यहूदा के पुत्र: पेरेस, हेस्रोन, कमीं, हूर और शोबाल।

1 इतिहास 2 : 9
9 हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए: यरह्मेल, राम और कलूबै।

1 इतिहास 2 : 18
18 हेस्रोन के पुत्र कालेब के अजूबा नाम एक स्त्री से, और यरीओत से, बेटे उत्पन्न हुए; और इसके पुत्र ये हुए अर्थात येशेर, शेबाब और अर्दोन।

यहोशू 7 : 1
1 परन्तु इस्राएलियों ने अर्पण की वस्तु के विषय में विश्वासघात किया; अर्थात यहूदा के गोत्र का आकान, जो जेरहवंशी जब्दी का पोता और कर्म्मी का पुत्र था, उसने अर्पण की वस्तुओं में से कुछ ले लिया; इस कारण यहोवा का कोप इस्राएलियों पर भड़क उठा॥

यहोशू 7 : 18
18 तब उसने उसके घराने के एक एक पुरूष को समीप खड़ा किया, और यहूदा गोत्र का आकान, जो जेरहवंशी जब्दी का पोता और कर्म्मी का पुत्र था, पकड़ा गया।

1 इतिहास 2 : 7
7 फिर कमीं का पुत्र: आकान जो अर्पण की हुई पस्तु के विषय में विश्वासघात कर के इस्राएलियों का कष्ट देने वाला हुआ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *