इसके बारे में बाइबल क्या कहता है कर्ज में डूबा होना – बाइबल की सभी आयतें कर्ज में डूबा होना

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कर्ज में डूबा होना

रोमियो 13 : 8
8 आपस के प्रेम से छोड़ और किसी बात में किसी के कर्जदार न हो; क्योंकि जो दूसरे से प्रेम रखता है, उसी ने व्यवस्था पूरी की है।

रोमियो 13 : 7
7 इसलिये हर एक का हक चुकाया करो, जिस कर चाहिए, उसे कर दो; जिसे महसूल चाहिए, उसे महसूल दो; जिस से डरना चाहिए, उस से डरो; जिस का आदर करना चाहिए उसका आदर करो॥

नीतिवचन 22 : 7
7 धनी, निर्धन लोगों पर प्रभुता करता है, और उधार लेने वाला उधार देने वाले का दास होता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *