एतान

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं एतान

1 राजा 4 : 31
31 वह तो और सब मनुष्यों से वरन एतान, एज्रेही और हेमान, और माहोल के पुत्र कलकोल, और दर्दा से भी अधिक बुद्धिमान था: और उसकी कीर्ति चारों ओर की सब जातियों में फैल गई।

भजन संहिता 89 : 1
1 मैं यहोवा की सारी करूणा के विषय सदा गाता रहूंगा; मैं तेरी सच्चाई पीढ़ी पीढ़ी तक जताता रहूंगा।

1 इतिहास 2 : 6
6 और जेरेह के पुत्र: जिम्री, एतान, हेमान, कलकोल और दारा सब मिल कर पांच।

1 इतिहास 2 : 8
8 और एतान का पुत्र: अजर्याह।

1 इतिहास 6 : 42
42 अदायाह एतान का, एतान जिम्मा का, जिम्मा शिमी का।

1 इतिहास 6 : 44
44 और बाईं ओर उनके भाई मरारी खड़े होते थे, अर्थात एताव जो कीशी का पुत्र था, और कीशी अब्दी का, अब्दी मल्लूक का।

1 इतिहास 15 : 17
17 तब लेवियों ने योएल के पुत्र हेमान को, और उसके भाइयों में से बेरेक्याह के पुत्र आसाप को, और अपने भाई मरारियों में से कूशायाह के पुत्र एतान को ठहराया।

1 इतिहास 15 : 19
19 यों हेमान, आसाप और एतान नाम के गवैये तो पीतल की झांझ बजा बजाकर राग चलाने को ;

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *