ईमानदारी

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ईमानदारी

तीतुस 2 : 7
7 सब बातों में अपने आप को भले कामों का नमूना बना: तेरे उपदेश में सफाई, गम्भीरता

2 कुरिन्थियों 2 : 17
17 क्योंकि हम उन बहुतों के समान नहीं, जो परमेश्वर के वचन में मिलावट करते हैं; परन्तु मन की सच्चाई से, और परमेश्वर की ओर से परमेश्वर को उपस्थित जानकर मसीह में बोलते हैं॥

फिलिप्पियों 1 : 10
10 यहां तक कि तुम उत्तम से उत्तम बातों को प्रिय जानो, और मसीह के दिन तक सच्चे बने रहो; और ठोकर न खाओ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *