ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं इम्मेर
1 इतिहास 9 : 12
12 और अदायाह जो यरोहाम का पुत्र था, यह पशहूर का पुत्र, यह मल्कियाह का पुत्र, यह मासै का पुत्र, यह अदोएल का पुत्र, यह जेरा का पुत्र, यह पशुल्लाम का पुत्र, यह मशिल्लीत का पुत्र, यह इम्मेर का पुत्र था।
एज्रा 2 : 37
37 इम्मेर की सन्तान एक हजार बावन,
एज्रा 10 : 20
20 और इम्मेर की सन्तान में से; हनानी और जबद्याह,
नहेमायाह 7 : 40
40 इम्मेर की सन्तान एक हजार बावन।
नहेमायाह 11 : 13
13 और इसके दो सौ बयालीस भाई जो पितरों के घरानों के प्रधान थे; और अमशै जो अजरेल का पुत्र था, यह अहजै का पुत्र, यह मशिल्लेमोत का पुत्र, यह इम्मेर का पुत्र था।
1 इतिहास 24 : 14
14 पन्द्रहवीं बिल्गा के, सोलहवीं इम्मेर के,
एज्रा 2 : 59
59 फिर जो तेल्मेलह, तेलहर्शा, करूब, अद्दान और इम्मेर से आए, परन्तु वे अपने अपने पितरों के घराने और वंशावली न बता सके कि वे इस्राएल के हैं, वे ये हैं:
नहेमायाह 7 : 61
61 और ये वे हैं, जो तेलमेलह, तेलहर्शा, करूब, अद्दोन, और इम्मेर से यरूशलेम को गए, परन्तु अपने अपने पितरों के घराने और वंशावली न बता सके, कि इस्राएल के हैं, वा नहीं:
नहेमायाह 3 : 29
29 इनके बाद इम्मेर के पुत्र सादोक ने अपने घर के साम्हने मरम्मत की; और तब पूरवी फाटक के रखवाले शकन्याह के पुत्र समयाह ने मरम्मत की।
यिर्मयाह 20 : 2
2 सो पशहूर ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता को मारा और उसे उस काठ में डाल दिया जो यहोवा के भवन के ऊपर बिन्यामीन के फाटक के पास है।
Leave a Reply