ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अन्ताकिया
प्रेरितों के काम 11 : 30
30 और उन्होंने ऐसा ही किया; और बरनबास और शाऊल के हाथ प्राचीनों के पास कुछ भेज दिया॥
प्रेरितों के काम 13 : 1
1 अन्ताकिया की कलीसिया में कितने भविष्यद्वक्ता और उपदेशक थे; अर्थात बरनबास और शमौन जो नीगर कहलाता है; और लूकियुस कुरेनी, और देश की चौथाई के राजा हेरोदेस का दूध-भाई मनाहेम और शाऊल।
प्रेरितों के काम 14 : 27
27 वहां पहुंचकर, उन्होंने कलीसिया इकट्ठी की और बताया, कि परमेश्वर ने हमारे साथ होकर कैसे बड़े बड़े काम किए! और अन्यजातियों के लिये विश्वास का द्वार खोल दिया।
प्रेरितों के काम 14 : 28
28 और वे चेलों के साथ बहुत दिन तक रहे॥
प्रेरितों के काम 15 : 35
35 और पौलुस और बरनबास अन्ताकिया में रह गए: और बहुत और लोगों के साथ प्रभु के वचन का उपदेश करते और सुसमाचार सुनाते रहे॥
गलातियों 2 : 15
15 हम जो जन्म के यहूदी हैं, और पापी अन्यजातियों में से नहीं।
प्रेरितों के काम 13 : 52
52 और चेले आनन्द से और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होते रहे॥
2 तीमुथियुस 3 : 11
11 और ऐसे दुखों में भी जो अन्ताकिया और इकुनियुम और लुस्त्रा में मुझ पर पड़े थे और और दुखों में भी, जो मैं ने उठाए हैं; परन्तु प्रभु ने मुझे उन सब से छुड़ा लिया।
प्रेरितों के काम 14 : 22
22 और चेलों के मन को स्थिर करते रहे और यह उपदेश देते थे, कि हमें बड़े क्लेश उठाकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना होगा।
प्रेरितों के काम 18 : 22
22 तब इफिसुस से जहाज खोलकर चल दिया, और कैसरिया में उतर कर (यरूशलेम को) गया और कलीसिया को नमस्कार करके अन्ताकिया में आया।
Leave a Reply