ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अनातोत
यहोशू 21 : 18
18 अनातोत और अल्मोन
1 इतिहास 6 : 60
60 और बिन्यामीन के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत गेबा, अल्लेमेत और अनातोत दिए गए। उनके घरानों के सब नगर तेरह थे।
1 राजा 2 : 26
26 और एब्यातार याजक से राजा ने कहा, अनातोत में अपनी भूमि को जा; क्योंकि तू भी प्राणदण्ड के योग्य है। आज के दिन तो मैं तुझे न मार डालूंगा, क्योंकि तू मेरे पिता दाऊद के साम्हने प्रभु यहोवा का सन्दूक उठाया करता था; और उन सब दु:खों में जो मेरे पिता पर पड़े थे तू भी दु:खी था।
यिर्मयाह 1 : 1
1 हिल्किय्याह का पुत्र यिर्मयाह जो बिन्यामीन देश के अनातोत में रहने वाले याजकों में से था, उसी के ये वचन हैं।
यिर्मयाह 32 : 12
12 उन्हें ले कर अपने चचेरे भाई हनमेल के और उन गवाहों के साम्हने जिन्होंने दस्तावेज़ में दस्तख़त किए थे, और उन सब यहूदियों के साम्हने भी जो पहरे के आंगन में बैठे हुए थे, नेरिय्याह के पुत्र बारूक को जो महसेयाह का पोता था, सौंप दिया।
2 शमूएल 23 : 27
27 अनातोती अबीएज़ेर, हूशाई मबुन्ने,
1 इतिहास 12 : 3
3 मुख्य तो अहीएजेर और दूसरा योआश था जो गिबावासी शमाआ का पुत्र था; फिर अजमावेत के पुत्र यजीएल और पेलेत, फिर बराका और अनातोती येहू।
यिर्मयाह 11 : 23
23 और उन में से कोई भी न बचेगा। मैं अनातोत के लोगों पर यह विपत्ति डालूंगा; उनके दण्ड का दिन आने वाला है।
एज्रा 2 : 23
23 अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस,
नहेमायाह 7 : 27
27 अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस।
1 इतिहास 7 : 8
8 और बेकेर के पुत्र: जमीरा, योआश, बलीएजेर, एल्योएनै, ओम्री, यरेमोत, अबिय्याह, अनातोत और आलेमेत ये सब बेकेर के पुत्र थे।
नहेमायाह 10 : 19
19 हारीफ, अनातोत, नोबै;
Leave a Reply