ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं होर्मा
गिनती 14 : 45
45 अब अमालेकी और कनानी जो उस पहाड़ पर रहते थे उन पर चढ़ आए, और होर्मा तक उन को मारते चले आए॥
गिनती 21 : 3
3 इस्त्राएल की यह बात सुनकर यहोवा ने कनानियों को उनके वश में कर दिया; सो उन्होंने उनके नगरों समेत उन को भी सत्यानाश किया; इस से उस स्थान का नाम होर्मा रखा गया॥
व्यवस्थाविवरण 1 : 44
44 तब उस पहाड़ के निवासी एमोरियों ने तुम्हारा साम्हना करने को निकलकर मधुमक्खियों की नाईं तुम्हारा पीछा किया, और सेईर देश के होर्मा तक तुम्हें मारते मारते चले आए।
न्यायियों 1 : 17
17 फिर यहूदा ने अपने भाई शिमोन के संग जा कर सपत में रहने वाले कनानियों को मार लिया, और उस नगर को सत्यानाश कर डाला। इसलिये उस नगर का नाम होर्मा पड़ा।
यहोशू 12 : 14
14 एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;
यहोशू 19 : 4
4 एलतोलद, बतूल, होर्मा,
1 इतिहास 4 : 30
30 बतूएल, होर्मा, सिल्कग,
यहोशू 15 : 30
30 एलतोलद, कसील, होर्मा,
1 शमूएल 30 : 30
30 होर्मा, कोराशान, अताक,
Leave a Reply