ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं सोको
यहोशू 15 : 35
35 यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,
1 शमूएल 17 : 1
1 अब पलिश्तियों ने युद्ध के लिये अपनी सेनाओं को इकट्ठा किया; और यहूदा देश के सोको में एक साथ हो कर सोको और अजेका के बीच एपेसदम्मीम में डेरे डाले।
1 राजा 4 : 10
10 अरुब्बोत में बेन्हेसेद जिसके अधिकार में सौको और हेपेर का समस्त देश था।
2 इतिहास 11 : 7
7 बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम।
2 इतिहास 28 : 18
18 और पलिश्तयों ने नीचे के देश और यहूदा के दक्खिन देश के नगरों पर चढ़ाई कर के, बेतशेमेश, अय्यालोन और गदेरोत को, और अपने अपने गांवों समेत सोको, तिम्ना, और गिमजो को ले लिया; और उन में रहने लगे थे।
यहोशू 15 : 48
48 और पहाड़ी देश में ये हैं; अर्थात शामीर, यत्तीर, सोको,
Leave a Reply