ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं सिकलग
यहोशू 15 : 31
31 सिकलग, मदमन्ना, सनसन्ना,
यहोशू 19 : 5
5 सिक्लग, बेत्मर्काबोत, हसर्शूसा,
1 शमूएल 27 : 6
6 जब आकीश ने उसे उसी दिन सिकलग बस्ती दी; इस कारण से सिकलग आज के दिन तक यहूदा के राजाओं का बना है॥
2 शमूएल 1 : 1
1 शाऊल के मरने के बाद, जब दाऊद अमालेकियों को मारकर लौटा, और दाऊद को सिकलग में रहते हुए दो दिन हो गए,
1 इतिहास 12 : 1
1 जब दाऊद सिकलग में कीश के पुत्र शाऊल के डर के मारे छिपा रहता था, तब ये उसके पास वहां आए, और ये उन वीरोंमें से थे जो युद्ध में उसके सहायक थे।
नहेमायाह 11 : 28
28 और सिकलग और मकोना और उनके गांवों में;
Leave a Reply