ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं हसरोत
गिनती 11 : 35
35 फिर इस्त्राएली किब्रोथत्तावा से प्रस्थान करके हसेरोत में पहुंचे, और वहीं रहे॥
गिनती 12 : 16
16 उसके बाद उन्होंने हसेरोत से प्रस्थान करके पारान नाम जंगल में अपने डेरे खड़े किए॥
गिनती 33 : 18
18 और हसेरोत से कूच करके रित्मा में डेरे डाले।
व्यवस्थाविवरण 1 : 1
1 जो बातें मूसा ने यरदन के पार जंगल में, अर्थात सूप के सामने के अराबा में, और पारान और तोपेल के बीच, और लाबान हसरोत और दीजाहाब में, सारे इस्त्राएलियों से कहीं वे ये हैं।
Leave a Reply