हड्डियां

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं हड्डियां

यहेजकेल 37 : 14
14 और मैं तुम में अपना आत्मा समवाऊंगा, और तुम जीओगे, और तुम को तुम्हारे निज देश में बसाऊंगा; तब तुम जान लोगे कि मुझ यहोवा ही ने यह कहा, और किया भी है, यहोवा की यही वाणी है।

भजन संहिता 34 : 20
20 वह उसकी हड्डी हड्डी की रक्षा करता है; और उन में से एक भी टूटने नहीं पाती।

यूहन्ना 19 : 36
36 ये बातें इसलिये हुईं कि पवित्र शास्त्र की यह बात पूरी हो कि उस की कोई हड्डी तोड़ी न जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *