शैतान से सुरक्षा

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं शैतान से सुरक्षा

याकूब 4 : 7
7 इसलिये परमेश्वर के आधीन हो जाओ; और शैतान का साम्हना करो, तो वह तुम्हारे पास से भाग निकलेगा।

भजन संहिता 36 : 10 – 12
10 अपने जानने वालों पर करूणा करता रह, और अपने धर्म के काम सीधे मन वालों में करता रह!
11 अहंकारी मुझ पर लात उठाने न पाए, और न दुष्ट अपने हाथ के बल से मुझे भगाने पाए।
12 वहां अनर्थकारी गिर पड़े हैं; वे ढकेल दिए गए, और फिर उठ न सकेंगे॥

1 थिस्सलुनीकियों 5 : 17
17 निरन्तर प्रार्थना मे लगे रहो।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *