ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं शूही
अय्यूब 2 : 11
11 जब तेमानी एलीपज, और शूही बिलदद, और नामाती सोपर, अय्यूब के इन तीन मित्रों ने इस सब विपत्ति का समाचार पाया जो उस पर पड़ी थीं, तब वे आपस में यह ठान कर कि हम अय्यूब के पास जा कर उसके संग विलाप करेंगे, और उसको शान्ति देंगे, अपने अपने यहां से उसके पास चले।
अय्यूब 8 : 1
1 तब शूही बिलदद ने कहा,
अय्यूब 18 : 1
1 तब शूही बिल्दद ने कहा,
अय्यूब 25 : 1
1 तब शूही बिल्दद ने कहा,
Leave a Reply