ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं शिलालेख
2 राजा 23 : 17
17 तब उसने पूछा, जो खम्भा मुझे दिखाई पड़ता है, वह क्या है? तब नगर के लोगों ने उस से कहा, वह परमेश्वर के उस भक्त जन की कबर है, जिसने यहूदा से आकर इसी काम की चर्चा पुकार कर की जो तू ने बेतेल की वेदी से किया है।
मत्ती 27 : 37
37 और उसका दोषपत्र, उसके सिर के ऊपर लगाया, कि “यह यहूदियों का राजा यीशु है”।
मरकुस 15 : 26
26 और उसका दोषपत्र लिखकर उसके ऊपर लगा दिया गया कि “यहूदियों का राजा”।
लूका 23 : 38
38 और उसके ऊपर एक पत्र भी लगा था, कि यह यहूदियों का राजा है।
यूहन्ना 19 : 19
19 और पीलातुस ने एक दोष-पत्र लिखकर क्रूस पर लगा दिया और उस में यह लिखा हुआ था, यीशु नासरी यहूदियों का राजा।
Leave a Reply