ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं योयादा
नहेमायाह 12 : 11
11 और योयादा से योनातान और योनातान से यद्द उत्पन्न हुआ।
नहेमायाह 12 : 22
22 एल्याशीब, योयादा, योहानान और यद्द के दिनों में लेवीय पितरों के घरानों के मुख्य पुरुषों के नाम लिखे जाते थे, और दारा फारसी के राज्य में याजकों के भी नाम लिखे जाते थे।
नहेमायाह 13 : 28
28 और एल्याशीब महायाजक के पुत्र योयादा का एक पुत्र, होरोनी सम्बल्लत का दामाद था, इसलिये मैं ने उसको अपने पास से भगा दिया।
Leave a Reply