ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं योएल
1 शमूएल 8 : 2
2 उसके जेठे पुत्र का नाम योएल, और दूसरे का नाम अबिथ्याह था; थे बेर्शेबा में न्याय करते थे।
1 इतिहास 6 : 33
33 जो अपने अपने पुत्रों समेत उपस्थित हुआ करते थे वे ये हैं, अर्थात कहातियों में से हेमान गवैया जो योएल का पुत्र था, और योएल शमुएल का।
1 इतिहास 15 : 17
17 तब लेवियों ने योएल के पुत्र हेमान को, और उसके भाइयों में से बेरेक्याह के पुत्र आसाप को, और अपने भाई मरारियों में से कूशायाह के पुत्र एतान को ठहराया।
1 इतिहास 6 : 28
28 और शमूएल के पुत्र, उसका जेठा योएल और दूसरा अबिय्याह हुआ।
1 इतिहास 4 : 35
35 और योएल और योशिब्याह का पुत्र येहू, जो सरायाह का पोता, और असीएल का परपोता था।
1 इतिहास 5 : 4
4 और योएल के पुत्र शमायाह, शमायाह का गोग, गोग का शिमी।
1 इतिहास 5 : 8
8 और अजाज का पुत्र बेला जो शेमा का पोता और योएल का परपोता था, वह अरोएर में और नबो और बाल्मोन तक रहता था।
1 इतिहास 5 : 12
12 अर्थात मुख्य तो योएल और दूसरा शापाम फिर यानै और शापात, ये बाशान में रहते थे।
1 इतिहास 6 : 36
36 अमासै एल्काना का, एल्काना योएल का, योएल अजर्याह का, अजर्याह सपन्याह का।
1 इतिहास 7 : 3
3 और उज्जी का पुत्र यिज्रह्याह, और यिज्रह्याह के पुत्र मीकाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्शिय्यह पांच थे; ये सब मुख्य पुरुष थे।
1 इतिहास 11 : 38
38 नातान का भाई योएल, हग्री का पुत्र मिभार।
2 शमूएल 23 : 36
36 सोबाई नातान का पुत्र यिगाल, गादी बानी,
1 इतिहास 15 : 7
7 गेर्शोमियों में से योएल नाम प्रधान को और उसके एक सौ तीस भाइयों को ;
1 इतिहास 15 : 11
11 तब दाऊद ने सादोक और एब्यातार नाम याजकों को, और ऊरीएल, असायाह, योएल, शमायाह, एलीएल और अम्मीनादाब नाम लेवियों को बुलवा कर उन से कहा,
1 इतिहास 23 : 8
8 और लादान के पुत्र: सरदार यहीएल, फिर जेताम और योएल ये तीन थे।
1 इतिहास 26 : 22
22 यहोएली के पुत्र ये थे, अर्थात जेताम और उसका भाई योएल जो यहोवा के भवन के खजाने के अधिकारी थे।
1 इतिहास 27 : 20
20 एप्रैम से अजज्याह का पुत्र होशे, मनश्शे से आधे गोत्र का, फ़दायाह का पुत्र योएल।
Leave a Reply