ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं याजेर
यहोशू 21 : 39
39 हेशबोन, और याजेर, जो सब मिलाकर चार नगर हैं दिए गए।
गिनती 21 : 32
32 तब मूसा ने याजेर नगर का भेद लेने को भेजा; और उन्होंने उसके गांवों को लिया, और वहां के एमोरियों को उस देश से निकाल दिया।
गिनती 32 : 1
1 रूबेनियों और गादियों के पास बहुत जानवर थे। जब उन्होंने याजेर और गिलाद देशों को देखकर विचार किया, कि वह ढ़ोरों के योग्य देश है,
गिनती 32 : 3
3 अतारोत, दीबोन, याजेर, निम्रा, हेशबोन, एलाले, सबाम, नबो, और बोन नगरों का देश
गिनती 32 : 35
35 अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा,
यहोशू 13 : 25
25 तब यह ठहरा, अर्थात याजेर आदि गिलाद के सारे नगर, और रब्बा के साम्हने के अरोएर तक अम्मोनियों का आधा देश,
यिर्मयाह 48 : 32
32 हे सिबमा की दाखलता, मैं तुम्हारे लिये याजेर से भी अधिक विलाप करूंगा! तेरी डालियां तो ताल के पार बढ़ गई, वरन याजेर के ताल तक भी पहुंची थीं; पर नाश करने वाला तेरे धूपकाल के फलों पर, और तोड़ी हुई दाखों पर भी टूट पड़ा है।
Leave a Reply