भूरे बाल

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं भूरे बाल

नीतिवचन 16 : 31
31 पक्के बाल शोभायमान मुकुट ठहरते हैं; वे धर्म के मार्ग पर चलने से प्राप्त होते हैं।

नीतिवचन 20 : 29
29 जवानों का गौरव उनका बल है, परन्तु बूढ़ों की शोभा उनके पक्के बाल हैं।

होशे 7 : 9
9 परदेशियों ने उसका बल तोड़ डाला, परन्तु वह इसे नहीं जानता; उसके सिर में कहीं कहीं पके बाल हैं, परन्तु वह इसे भी नहीं जानता।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *