बेथ-होग्ला

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बेथ-होग्ला

यहोशू 15 : 6
6 बेथोग्ला को चढ़ते हुए बेतराबा की उत्तर की ओर हो कर रूबेनी बोहन वाले नाम पत्थर तक चढ़ गया;

यहोशू 18 : 19
19 वहां से वह सिवाना बेथोग्ला की उत्तर अलंग से जा कर खारे ताल की उत्तर ओर के कोल में यरदन के मुहाने पर निकला; दक्खिन का सिवाना यही ठहरा।

यहोशू 18 : 21
21 और बिन्यामीनियों के गोत्र को उनके कुलों के अनुसार ये नगर मिले, अर्थात यरीहो, बेथोग्ला, एमेक्कसीस,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *