ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बेथानी
यूहन्ना 11 : 18
18 बैतनिय्याह यरूशलेम के समीप कोई दो मील की दूरी पर था।
लूका 10 : 41
41 प्रभु ने उसे उत्तर दिया, मार्था, हे मार्था; तू बहुत बातों के लिये चिन्ता करती और घबराती है।
मत्ती 26 : 13
13 मैं तुम से सच कहता हूं, कि सारे जगत में जहां कहीं यह सुसमाचार प्रचार किया जाएगा, वहां उसके इस काम का वर्णन भी उसके स्मरण में किया जाएगा।
यूहन्ना 12 : 9
9 यहूदियों में से साधारण लोग जान गए, कि वह वहां है, और वे न केवल यीशु के कारण आए परन्तु इसलिये भी कि लाजर को देंखें, जिसे उस ने मरे हुओं में से जिलाया था।
मरकुस 11 : 11
11 और वह यरूशलेम पहुंचकर मन्दिर में आया, और चारों ओर सब वस्तुओं को देखकर बारहों के साथ बैतनिय्याह गया क्योंकि सांझ हो गई थी॥
मत्ती 21 : 17
17 तब वह उन्हें छोड़कर नगर के बाहर बैतनिय्याह को गया, ओर वहां रात बिताई॥
मरकुस 11 : 12
12 दूसरे दिन जब वे बैतनिय्याह से निकले तो उस को भूख लगी।
मरकुस 11 : 19
19 और प्रति दिन सांझ होते ही वह नगर से बाहर जाया करता था।
Leave a Reply