बाएं हाथ वाले लोग

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बाएं हाथ वाले लोग

न्यायियों 3 : 15
15 फिर इस्राएलियों ने यहोवा की दोहाई दी, और उसने गेरा के पुत्र एहूद नाम एक बिन्यामीनी को उनका छुड़ाने वाला ठहराया; वह बैंहत्था था। इस्राएलियों ने उसी के हाथ से मोआब के राजा एग्लोन के पास कुछ भेंट भेजी।

न्यायियों 20 : 16
16 इन सब लोगों में से सात सौ बैंहत्थे चुने हुए पुरूष थे, जो सब के सब ऐसे थे कि गोफन से पत्थर मारने में बाल भर भी न चूकते थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *