बहुमत और अल्पमत रिपोर्ट

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बहुमत और अल्पमत रिपोर्ट

गिनती 13 : 33
33 फिर हम ने वहां नपीलों को, अर्थात नपीली जाति वाले अनाकवंशियों को देखा; और हम अपनी दृष्टि में तो उनके साम्हने टिड्डे के सामान दिखाई पड़ते थे, और ऐसे ही उनकी दृष्टि में मालूम पड़ते थे॥

गिनती 14 : 10
10 तब सारी मण्डली चिल्ला उठी, कि इन को पत्थरवाह करो। तब यहोवा का तेज सब इस्त्राएलियों पर प्रकाशमान हुआ॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *