प्रतिज्ञा रखना

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं प्रतिज्ञा रखना

गिनती 30 : 2
2 कि जब कोई पुरूष यहोवा की मन्नत माने, वा अपने आप को वाचा से बान्धने के लिये शपथ खाए, तो वह अपना वचन न टाले; जो कुछ उसके मुंह से निकला हो उसके अनुसार वह करे।

सभोपदेशक 5 : 5
5 मन्नत मान कर पूरी न करने से मन्नत का न मानना ही अच्छा है।

व्यवस्थाविवरण 23 : 23
23 जो कुछ तेरे मुंह से निकले उसके पूरा करने में चौकसी करना; तू अपने मुंह से वचन देकर अपनी इच्छा से अपने परमेश्वर यहोवा की जैसी मन्नत माने, वैसा ही स्वतंत्रता पूर्वक उसे पूरा करना।

व्यवस्थाविवरण 23 : 21
21 जब तू अपने परमेश्वर यहोवा के लिये मन्नत माने, तो उसके पूरी करने में विलम्ब न करना; क्योंकि तेरा परमेश्वर यहोवा उसे निश्चय तुझ से ले लेगा, और विलम्ब करने से तू पापी ठहरेगा।

मत्ती 12 : 36
36 और मै तुम से कहता हूं, कि जो जो निकम्मी बातें मनुष्य कहेंगे, न्याय के दिन हर एक बात का लेखा देंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *